Neha Kakkar Biography In Hindi: नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की सबसे सफल गायिकाओं में से एक हैं | इनके गाने हमेशा ट्रेंडिंग लिस्ट में सबसे ऊपर रहते हैं| इनकी जर्नी काफी इंस्पायरिंग रही है और इन्होंने इस बात को झुठला दिया है कि सिर्फ अमीर घर के बच्चे बॉलीवुड इंडस्ट्री में फल फूल सकते हैं|
Table of Contents
Neha Kakkar Biography In Hindi | Wikipedia (नेहा कक्कड़ विकिपीडिया)
नाम | नेहा कक्कड़ |
जन्मतिथि | 6 जून 1988 |
जन्मस्थान | ऋषिकेश |
उम्र (2021) | 33 साल |
लम्बाई |
5 फीट |
धर्म | हिंदू |
राशि |
मिथुन |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
व्यवसाय | गायक और अभिनेत्री |
Neha Kakkar’s Family (नेहा कक्कड़ का परिवार )
पिता का नाम | ऋषिकेश कक्क्ड़ |
माता का नाम | नीति कक्क्ड़ |
बहन का नाम | सोनू कक्क्ड़ (गायक) |
भाई का नाम | टोनी कक्क्ड़ ( गायक ) |
Early Life Of Neha Kakkar (नेहा कक्कड़ का प्रारंभिक जीवन)
नेहा कक्कड़ का जन्म 6 जून 1988 को ऋषिकेश में हुआ था और उनके परिवार में उनकी एक बहन, जिनका नाम सोनू कक्कड़ है और उनका एक भाई है जिसका नाम टोनी कक्कड़ है ,वह भी एक सिंगर हैं |नेहा कक्कड़ के पिता ऋषिकेश के एक कॉलेज के बाहर समोसा बेचा करते थे और नेहा कक्कड़ की मां नीति कक्कड़ गृहिणी थी| ऋषिकेश में नेहा कक्कड़ की फैमिली एक छोटे से किराए के कमरे में रहते थे| इसी कमरे को किचन के तरह भी इस्तेमाल में लाया जाता था|
बचपन से ही नेहा कक्कड़ अपनी बहन को इंस्पिरेशनल मानती हैं क्योंकि फैमिली को फाइनेंशियल सपोर्ट करने में उनका अहम योगदान रहा है| नेहा 4 साल की उम्र से माता की चौकी और जगराता में गाना शुरू कर दिया था| धीरे धीरे नेहा कक्कड़ और उनकी बहन को पूरे शहर जानने लगा क्योंकि हर जगराता में नेहा और उनकी बहन भक्ति गाने गाती थी| बहुत छोटी सी उम्र में ही नेहा कक्कड़ अपने हुनर से इतना कमा लेती थी कि उनके पिता को समोसे बेचने नहीं पड़े | 90 के दशक के शुरुआत में नेहा कक्कड़ अपने पूरे फैमिली के साथ दिल्ली शिफ्ट हो गई| इसका कारण था कि वह अपना किस्मत गायकी में आजमाना चाहती थी और दिल्ली में माता की चौकी और जगराता में ज्यादा गाने का मौका मिलता था और पैसे भी ज्यादा मिलते थे| नेहा कक्कड़ म्यूजिक के लिए कोई क्लास नहीं करती थी क्योंकि उनके घर में ही उनकी बहन बहुत अच्छा गाती थी| नेहा कक्कड़ 1 दिन में पांच जागरण अटेंड करती थी और उनका मानना है कि इन्हीं जागरण के कारण वह आज इस मुकाम तक पहुंची है |
2004 में नेहा अपने भाई टोनी कक्कड़ के साथ मुंबई शिफ्ट हो गई| उन दिनों नेहा कक्कड़ की बहन सोनू कक्कड़ को बॉलीवुड में गाने का मौका मिला और सोनू कक्कड़ का पहला गाना बाबूजी जरा धीरे चलो काफी प्रसिद्ध हुआ| जिसके बाद नेहा कक्कड़ को लगा कि वह भी आगे चलकर एक सिंगर बन सकती हैं| 2006 में नेहा कक्कड़ 11वीं क्लास में थी और इस समय उनकी उम्र 18 वर्ष था| इसी दौरान उन्होंने इंडियन आइडल के दूसरे सीजन में ऑडिशन दिया और वह सिलेक्ट हो गई| नेहा की सिंगिंग ने ऑडियंस को बहुत इंप्रेस किया लेकिन दुर्भाग्यवश वह टॉप -8 में शो से बाहर हो गई थी|
Neha Kakkar’s Success Story
इंडियन आइडल ने उन्हें पॉपुलर कर दिया और इसके बाद उन्हें कई जगह से ऑफर आने शुरू हो गए| 2008 में नेहा कक्कड़ ने अपना पहला एल्बम लॉन्च किया जिसका नाम था द रॉकस्टार और इस एल्बम में म्यूजिक दिया था meet Bros ने और इस एल्बम में नेहा कक्कड़ ने कुछ रोमांटिक गाने गाए थे| 2008 में नेहा कक्कड़ ने एक संगीत एल्बम, रोमियो जूलियट के लिए रिकॉर्ड किया और इसे कंपोज किया था नेहा कक्कड़ के भाई टोनी कक्कड़ ने | इस एल्बम का एक गीत “मोहब्बत है” को श्रोताओं से सीमित पहचान मिली | जिसके बाद नेहा कक्कड़ को पहला कोटक महिंद्रा जिंगल “मेरा जैसा कोई मेरे जिंदगी में आए” प्रस्तुत करने का प्रस्ताव मिला|
नेहा कक्कड़ का पहला ऑफिशियल सॉन्ग मीराबाई नॉट आउट फिल्म में रहा और इस फिल्म में नेहा कक्कड़ ने “है रामा” गाने को गाया लेकिन इस गाने को आज भी ज्यादा लोगों ने नहीं सुना है| इसी दौरान नेहा कक्कड़ की मुलाकात म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम से हुई, जिन्होंने आ देखे जरा फिल्म में गजब “होयो रामा” गाना ऑफर की लेकिन फिल्म डायरेक्टर को लगा के नेहा कक्कड़ की आवाज बिपाशा बसु की आवाज से मेल नहीं खा रही है इसलिए इस गाने को सुनिधि चौहान से गवाया गया | इसके बाद नेहा कक्कड़ की मुलाकात ए आर रहमान से हुई और नेहा कक्कड़ ने इस दौरान अक्षय कुमार की फिल्म ब्लू में टाइटल थीम के लिए वोकल्स दिये|
साल 2010 में नेहा कक्कड़ ने स्क्रीन पर डेब्यू किया और फिल्म का नाम था “इसी लाइफ में” और इस फिल्म में वह एक कॉलेज स्टूडेंट का किरदार निभा रही थी हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई और उसी साल नेहा कक्कड़ ने कन्नड़ और तेलुगु म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया और कुल चार ट्रैक संदीप चौटा के लिए गाए| नेहा ने कन्नड़ फिल्म थमासू के टाइटल ट्रैक और मास्टर सलीम के साथ “नोडू बारे” गीत के लिए अपनी आवाज दी इसे समीक्षकों द्वारा काफी सराहा गया और उन्हें फिल्म फेयर साउथ में बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का अवार्ड दिया गया|
सन 2011 में नेहा कक्कड़ ने कपिल शर्मा और अली सागर के साथ कॉमेडी सर्कस के तानसेन के दूसरे सीजन में अपनी उपस्थिति दर्ज की और उसी साल नेहा कक्कड़ ने कॉकटेल फिल्म के लिए सेकंड हैंड जवानी गाना गाया जो रिलीज होते ही काफी पॉपुलर हो गया और इस गाने से नेहा कक्कड़ को पहचान मिली और इस गाने के बाद उन्हें बहुत सारे कॉल आने लगे| इन्हीं कॉल्स में एक कॉल था हनी सिंह का जिन्होंने नेहा कक्कड़ की आवाज को पहचाना | हनी सिंह और नेहा कक्कड़ के कोलैबोरेशन में पहला गाना यारियां फिल्म का “सनी-सनी” रहा जो रिलीज होते ही बहुत पॉपुलर हो गया और इस गाने के बाद मनाली ट्रांस और आओ राजा जैसे गाने काफी पॉपुलर हुए| इन गानों के बाद नेहा कक्कड़ को बॉलीवुड इंडस्ट्री के टॉप सिंगर में गिना जाने लगा| इस दौरान उनका सेल्फी वीडियो काफी वायरल हुआ, नेहा कक्कड़ अक्सर सेल्फी वीडियो बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करती थी जिसके कारण फैंस उन्हें सेल्फी क्वीन बुलाने लगे| 2017 में उन्हें सारेगामा लिटिल चैंप्स में जज के तौर पर देखा गया और अगले साल इंडियन आइडल में उन्हें जज के तौर पर सेलेक्ट कर लिया गया|
controversy (विवाद)
कुछ सोंग्स को लेकर नेहा को क्रिटिसाइज भी किया गया है जिनमें आओ राजा गाना शामिल है इस गाने के लिरिक्स को बहुत खराब माना गया था| मनाली ट्रांस गाने के रिलीज के बाद एक एनजीओ ने इस गाने को लेकर कंप्लेंट किया था और उसमें बताया गया था कि यह गाना ड्रग्स को बढ़ावा देता है| इसके अलावा नेहा कक्कड़ को इंडियन आईडल और दूसरे शो में बहुत बार रोते हुए देखा गया जिसे लेकर आज तक memes बनाए जाते हैं और उन्हें क्रिटिसाइज किया जाता है| लोगों का कहना है कि नेहा यह सब टीआरपी के लिए करती है लेकिन नेहा का कहना है कि वह बहुत इमोशनल है और जब प्रतिभागियों के बारे में जानती हैं और उनकी कहानी सुनती हैं तो वह इमोशनल हो जाती है|
Neha Kakkar’s Relationship, Affairs / Boyfriend / Husband
हिमांशु कोहली नेहा कक्कड़ के पहले बॉयफ्रेंड था थे और इनकी मुलाकात यारियां फिल्म के सक्सेस पार्टी में हुई थी और अपने रिश्ते को नेहा ने इंडियन आइडल के सेट पर कबूल कर लिया था| इसके बाद अचानक दोनों के ब्रेकअप की खबर आने लगी और नेहा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया कि वह अभी डिप्रेशन से गुजर रही हैं| इसके बाद नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत सिंह जोकि पंजाबी म्यूजिक सिंगर है उनसे 24 अक्टूबर 2020 को शादी कर ली|
यह भी पढ़ें :- kabir Das Biography In Hindi- कबीर दास जीवनी