John Abraham Biography In Hindi: जॉन अब्राहम बॉलीवुड के बेहतरीन एक्शन अभिनेताओं में से एक है| वह एक सफल फिल्म अभिनेता, फिल्म प्रोड्यूसर और बिजनेसमैन हैं | जॉन अब्राहम ने कई तरह की फिल्में की है जिसमें एक्शन ,देश भक्ति और कॉमेडी फिल्म शामिल है| schindler’s list नामक फिल्म ने जॉन की लाइफ एकदम से बदल दी थी और इस फिल्म को देखने के बाद जॉन अब्राहम काफी दिनों तक डिस्टर्ब हो रहे थे क्योंकि इस फिल्म ने उन्हें सोचने पर मजबूर कर दिया था|
Moviesverse.info आपको आपके फेवरेट बॉलीवुड एक्टर, एक्ट्रेस, सिंगर, यूट्यूबर इत्यादि के बायोग्राफी के बारे में जानकारी देता है|
Table of Contents
John Abraham Biography In Hindi | Wikipedia- जॉन अब्राहम विकिपीडिया
असली नाम | फरहान ईरानी |
निक नेम | जॉन ,जॉनी |
जन्मतिथि | 17 दिसंबर 1972 |
जन्मस्थान | कोची, केरल |
उम्र (2021) | 48 साल |
लम्बाई | 6 फीट |
व्यवसाय | अभिनेता, मॉडल, प्रोड्यूसर |
John Abraham’s Family (जॉन अब्राहम का परिवार )
पिता का नाम | अब्राहम जॉन |
माता का नाम | फिरोजा ईरानी |
भाई का नाम | एलन अब्राहम (छोटा भाई) |
Early Life Of John Abraham (जॉन अब्राहम का प्रारंभिक जीवन)
जॉन अब्राहम का जन्म 17 दिसंबर 1972 को हुआ था और वह एक मल्टीकल्चरल फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं| जॉन अब्राहम के पिता क्रिश्चियन है और उनकी मां मुंबई के पारसी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं| जॉन की मां ने उनका नाम फरहान ईरानी रखा था लेकिन बाद में उनका नाम बदलकर जॉन रख दिया गया| जॉन खुद को एक आध्यात्मिक व्यक्ति मानते हैं लेकिन किसी भी धर्म का पालन नहीं करते हैं| जॉन अब्राहम का पालन पोषण मुंबई में हुआ और उन्होंने मुंबई के माहिम में अपमार्केट बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से पढ़ाई की| अपनी स्कूली पढ़ाई खत्म करने के बाद भी जॉन अब्राहम ने जय हिंद कॉलेज को ज्वाइन किया और उन्होंने एमबीए की डिग्री SVKM’s NMIMS से हासिल की |
जॉन अब्राहम को बचपन से फुटबॉल खेलने का काफी शौक था और कॉलेज में आने के बाद उन्होंने फुटबॉल खेलना शुरू किया| इस दौरान वह कॉलेज में फुटबॉल का कैप्टन बन गए थे और ग्रेजुएशन के बाद उन्हें इंडिया को फुटबॉल में रिप्रेजेंट करने का मौका मिला था| जॉन अब्राहम ने इसलिए फुटबॉल खेलना छोड़ दिया क्योंकि उनका मानना था कि फुटबॉल में ज्यादा पैसे नहीं है और इसके बाद उन्होंने एमबीए में एडमिशन लिया था| आपको जानकर हैरानी होगी कि जॉन अब्राहम पढ़ने में काफी अच्छे थे और उन्होंने एमबीए में टॉप किया था| एमबीए में टॉप करने के बाद जॉन अब्राहम का को एक एजेंसी ने मीडिया प्लानर के तौर पर काम करने का मौका दिया था और वह इस कंपनी में इवेंट प्लैनिंग और मैनेजमेंट का काम देखते थे | कंपनी में जॉब करते समय एक दिन जींस ऐड का शूटिंग चल रहा था और मॉडल ने शूट करने से मना कर दिया था और तब फोटोग्राफर ने जॉन को देखा और उन्हें फोटोशूट के लिए अप्रोच किया था| अपने दोस्त के कहने पर जॉन अब्राहम ने इस फोटोशूट को किया था | इस ऐड सूट के फोटो काफी अच्छे आए थे जिसके बाद फोटोग्राफर ने ऐड शूट के लिए जॉन अब्राहम को बुलाना शुरू कर दिया था|
ऐड शूटिंग करने के दौरान उन्हें रैंप वॉक करने के लिए बुलाया जाता था और लोग उनके बॉडी और लुक्स को देखकर काफी इंप्रेस होते थे| इस दौरान जॉन अब्राहम मॉडलिंग से काफी अच्छा पैसा कमाने लगे थे जिसके बाद उन्होंने फैसला किया कि वह जॉब छोड़कर सिर्फ मॉडलिंग करेंगे| इसके बाद जॉन अब्राहम ने ग्लाड्रैग्स मैनहंट कॉन्टेस्ट में भाग लिया था और इसमें भाग लेने के लिए वह फिलीपींस गए थे| इस कॉन्टेस्ट में कंपटीशन काफी ज्यादा था क्योंकि इसमें सिर्फ टॉप मॉडल्स ही सेलेक्ट हो पाते हैं | इस कॉन्टेस्ट में वह दूसरे नंबर पर आए थे| बाद में उन्होंने हांगकांग, लंदन और न्यूयॉर्क जैसे शहर में मॉडलिंग की और इस दौरान वह कई विज्ञापन में दिखाई दिए| इस दौरान वह कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आए| जॉन अब्राहम को लगा कि वह अभिनेता बन सकते हैं इसलिए उन्होंने मॉडलिंग के दौरान किशोर नामित कपूर के अभिनय संस्थान में शामिल हो गए और वहां से उन्होंने अपना एक्टिंग कोर्स पूरा किया|
John Abraham’s Success Story (जॉन अब्राहम की सफलता की कहानी)
साल 2003 में जॉन अब्राहम ने बॉलीवुड में डेब्यू की और उनकी पहली फिल्म जिस्म थी| इस फिल्म को पाने के पीछे एक बहुत बड़ी स्टोरी है अच्छी स्टोरी है जिसे जॉन अब्राहम ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था| महेश भट्ट जिस्म फिल्म के लिए एक नए एक्टर की तलाश में थे और इस दौरान महेश भट्ट ने जॉन अब्राहम की फोटो एक मैगजीन में देखी| इसके बाद उन्होंने जॉन अब्राहम से संपर्क किया और कहा कि मुझे एक ऐसा लड़का चाहिए जिसकी बॉडी बहुत अच्छी हो और चेहरे पर मासूमियत हो जो तुममें है| इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने एक शराबी का किरदार निभाया था| इस फिल्म में एक गाना था जिसका टाइटल है आवारापन बंजारापन और जॉन अब्राहम ने एक इंटरव्यू में बताया था कि यह उनका सबसे पसंदीदा गाना है| यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और इसके बाद जॉन अब्राहम के बैक टू बैक चार फिल्में फ्लॉप हुई जिसमें साया ,एतवार लकीर, पाप जैसे फिल्म शामिल है| करियर के शुरुआत में जॉन अब्राहम को अवॉर्ड शो में परफॉर्म करने के लिए बुलाया जाता था और उन्हें कहा जाता था कि अगर वह परफॉर्म करेंगे तो उन्हें पैसे के बदले अवार्ड दिए जाएंगे और यह बात उन्हें पसंद नहीं आई, जिसके बाद जॉन अब्राहम ने अवॉर्ड शो में आना बंद कर दिया|
इसके बाद जॉन अब्राहम को धूम फिल्म में कास्ट किया गया और इस फिल्म में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया था| इस फिल्म के बाद जॉन अब्राहम की पापुलैरिटी काफी बढ़ गई और लोग उनके हेयर स्टाइल को कॉपी करने लगे थे| धूम में उनकी नकारात्मक भूमिकाओं के लिए उन्हें दो फिल्मफेयर पुरस्कार नामांकन मिले| इस फिल्म के बाद भारत में हायाबूसा बाइक्स की डिमांड बढ़ गई थी| आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म के बाद ही महेंद्र सिंह धोनी ने भी जॉन अब्राहम जैसा हेयर स्टाइल रखना शुरु किया था| उस समय जॉन अब्राहम की स्टाइलिश सपना भवानी थी और महेंद्र सिंह धोनी ने सपना भवानी को अपना हेयर स्टाइलिश अप्वॉइंट किया था|
2005 में फिल्म आई वाटर जिसे दीपा मेहता ने बनाया था और इसमें जॉन इब्राहिम मुख्य भूमिका में थे |इस फिल्म को ऑस्कर की बेस्ट फॉरेन फिल्म केटेगरी में सेलेक्ट किया गया था, हालांकि या फिल्म ऑस्कर नहीं जीत पाई थी| जॉन अब्राहम को आजकल ज्यादातर लोग एक्शन हीरो के रूप में जानते हैं और उन्हें यह टैग फाॅर्स फिल्म करने के बाद मिला था| इस फिल्म के लिए जॉन अब्राहम ने बहुत अच्छी बॉडी बनाई थी और इस फिल्म में उन्होंने असली में बजाज पल्सर बाइक को अपने हाथों से उठाया था जिसके बाद यह खबर काफी दिनों तक सोशल मीडिया पर छाई रही| इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान भी उन्होंने ऑडियंस के सामने एक मोटरसाइकिल को अपने हाथों से उठाया था|
जॉन अब्राहम ने फिल्म काबुल एक्सप्रेस की शूटिंग अफ़गानिस्तान में की थी और इस दौरान तालिबान के आतंकवादियों द्वारा उन्हें मारने की धमकी दी जाती थी| इस फिल्म का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए जॉन अब्राहम ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अफगानिस्तान एक बहुत ही सुंदर जगह है और वहां के लोग काफी अच्छे हैं|
जॉन अब्राहम अपने आप को व्यवसायिक रूप से सफल अभिनेता के रूप में स्थापित करने के लिए कई हिट फिल्में दी जिसमें हाउसफुल 2, रेस 2 ,गरम मसाला, शूटआउट अट वडाला, मद्रास कैफे, वेलकम बैक ,ढिशूम ,परमाणु, सत्यमेव जयते और बटला हाउस जैसी फिल्में शामिल है| इन फिल्मों के बाद वह अपने आप को हिंदी सिनेमा के व्यावसायिक रूप से सफल अभिनेता के रूप में स्थापित कर लिए |
John Abraham As A producer (जॉन अब्राहम एक निर्माता के रूप में)
साल 2012 में जॉन अब्राहम ने प्रोड्यूसर के तौर पर अपनी पहली फिल्म विक्की डोनर को प्रोड्यूस किया जो कि एक सक्सेसफुल फिल्म साबित हुई| इस फिल्म का करत किरदार स्पर्म डोनर का था और उस समय इस रोल को करने के लिए कोई तैयार नहीं था जिसके बाद इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और यामी गौतम को कास्ट किया गया और आपको बता दें कि यह फिल्म थी आयुष्मान खुराना और यामी गौतम का डेब्यू फिल्म है| इस फिल्म के सक्सेस के बाद उन्होंने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस जिसका नाम जॉन अब्राहम इंटरटेनमेंट है उसकी शुरुआत की| उनकी दूसरी फिल्म प्रोड्यूसर के तौर पर मद्रास कैफे थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर एवरेज परफॉर्म किया| वह इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टीम नॉर्थएस्ट यूनाइटेड एफसी के मालिक हैं।
John Abraham’s Relationship, Affairs /Girlfriend, Wife
शुरुआत के दिनों में बिपाशा बसु जॉन अब्राहम की गर्लफ्रेंड थी और उन्हें पावर कपल के तौर पर देखा जाता था | 2012 में दुर्भाग्यवश दोनों का ब्रेकअप हो गया था | बिपाशा बसु से ब्रेकअप के बाद जॉन अब्राहम की जिंदगी में प्रिया रुंचल आई जो प्रोफेशन से एक बैंकर हैं और वह अमेरिका में वर्ल्ड बैंक के लिए काम करती हैं और 2014 में दोनों ने शादी करी ली थी |
also read:-Emraan Hashmi Biography In Hindi- इमरान हाशमी जीवनी